भागलपुर, अप्रैल 20 -- जोगबनी, हि प्र मधेश प्रदेश के राजविराज में चल रहे मधेश प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण के तहत खेले गए पहले मुकाबले में काठमांडू रॉयल्स ने छिन्मस्ता राइडर्स को पांच विकेट से हराकर जीत दर्ज की। वहीं दूसरे मुकाबले में सप्तरी बलान बिहुल सुपर किंग्स ने मिथिला वॉरियर्स को 31 रन से हराया। पहले मैच में टॉस जीतकर काठमांडू ने छिन्मस्तालाई बल्लेबाज़ी का न्योता दिया। छिन्मस्ताले निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 159 रन बनाए। इसमें शंकर राणा ने 42 रन, दिनेश अधिकारी ने 22 रन शामिल हैं। रोहन बिक ने 17 गेंदबाज़ी में काठमांडू रॉयल्स के अमित श्रेष्ठ ने 3 विकेट लिए। रूपेश सिंह और दीपेश श्रेष्ठ ने 2-2 विकेट तथा नरेश साउद ने एक विकेट हासिल किया। जवाबी पारी में काठमांडू रॉयल्स ने 19 ओवर और 4 गेंदों में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर ल...