भागलपुर, दिसम्बर 24 -- पलासी (ए.सं)। पलासी थाना पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान के दौरान गुप्त सूचना पर बलुआ कलियागंज वार्ड 09 स्थित अनिल साह के घर छापेमारी कर छह बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया। जबकि इस दौरान कारोबारी अनिल साह भागने में सफल रहा। इस मामले में सअनि अमित राज के लिखित बयान के आधार पर फरार अनिल साह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गयी हैं। दर्ज प्राथमिकी में सअनि अमित राज ने बताया कि छापेमारी अभियान के दौरान गुप्त सूचना मिली कि बलुआ कलियागंज वार्ड नंबर 09 निवासी अनिल साह अपने घर पर शराब रखकर खरीद बिक्री किया करता है। सूचना सत्यापन के लिए पुलिस बल के साथ अनिल साह के घर पहुंचकर छापेमारी करने पर पांच बोतल अंग्रेजी बियर व एक बोतल नेपाली अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। जबकि इस दौरान कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। इस ब...