अररिया, दिसम्बर 2 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा थाना परिसर में चौकीदार तेतरु पासवान के सेवानिवृति होने पर समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने फूल माला पहनाकर अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। अध्यक्षता करते हुए थानेदार रोहित कुमार ने कहा कि सरकारी सेवा में एक उम्र सीमा के बाद रिटायर होनी पड़ती है। सेवानिवृत चौकीदार कर्तव्यनिष्ठ व मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे। सेवानिवृति होने से उनकी कमी खलेगी। मौके पर सब इन्सपेक्टर अभिषेक कुमार ज्योति, सब इन्सपैक्टर अनिल उरांव, दारोगा उद्दीन परवेज के अलावे महेश यादव आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...