भागलपुर, अगस्त 21 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। राजस्व महा अभियान के तहत कर्मियों के द्वारा रैयतों के घर घर जाकर जमाबंदी पंजी व प्रपत्र का वितरण किया जा रहा है। सीओ आलोक कुमार ने बताया कि जमाबंदी पंजी वैसे रैयतों के बीच वितरित की जा रही है, जिनका ऑफलाइन दाखिल खारिज हुआ था। अर्थात 2018 से पूर्व हुए जमीन के दाखिल खारिज वाले रैयतों के बीच ही जमाबंदी पंजी वितरित की जा रही है। ऑनलाइन दाखिल खारिज वाले रैयतों के बीच जमाबंदी पंजी नहीं दी जा रही है। अगर ऑफलाइन दाखिल खारिज के बाद जमावंदी पंजी में रैयतों के नाम, पिता के नाम, खाता, खेसरा या रकवा में कोई त्रूटि है तो साक्ष्य के साथ प्रपत्र भर कर विशेष शिविर में जमा करना है। इसके बाद इसे सुधार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...