अररिया, दिसम्बर 1 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। रानीगंज रोड पर जुम्मन चौक से एफसीआई चौक तक लंबे समय से इंट्री माफियाओं का दबदबा बना हुआ है। स्थानीय लोगों की मानें तो देर रात बंगाल नंबर की ट्रकों का जमावड़ा लग जाता है और सुबह होते ही गिट्टी-बालू की डीलिंग शुरू हो जाती थी। इन्हीं सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुए सोमवार सुबह एसडीओ रंजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया। लेकिन ऑपरेशन की भनक लगते ही इंट्री माफिया अलर्ट हो गए और सभी दर्जन भर बंगाल नंबर की ट्रकें अचानक मौके से गायब हो गईं। इसके बावजूद प्रशासन ने अवैध पार्किंग, ओवरलोड और कागजात की जांच के दौरान करीब सात लोडेड ट्रक जब्त कर लिए। इन वाहनों से कुल 02 लाख,85 हजार,42 रुपये की जुर्माना राशि वसूली गई। कार्रवाई में एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, अ...