भागलपुर, नवम्बर 23 -- सिकटी। एक संवाददाता आरक्षी अधीक्षक अंजनी कुमार रविवार को बरदाहा थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने थानेदार से विधि व्यवस्था सुदृढ बनाये रखने तथा सघन गश्ती चलाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना पंजी की जांच की। मौके पर उन्होंने थानेदार मिथिलेश कुमार सिंह से लंबित कांडों व अनुसंधान मे प्रगति लाने का निर्देश दिये। दैनिक गश्ती ओडी रजिस्टर जांच की आरोपियों की गिरफ्तारी व कांडों का समय पर निष्पादन कोर्ट वारंटी की गिरफ्तारी सहित कइ बिन्दुओं पर सघन संवीक्षा की। थानाध्यक्ष को कइ अहम निर्देश दिये। इस दौरान थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...