भागलपुर, अगस्त 20 -- बथनाहा, एक संवाददाता। भारत-नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल एसएसबी की 56वीं वाहिनी ने शराब तस्करी की बड़ी खेप पकड़ी है। मिली जानकारी के अनुसार बाह्य सीमा चौकी ए समवाय फुलकाहा की मोबाइल चेक टीम ने अटल चौक, फुलकाहा बाजार स्थित सीमा स्तंभ संख्या 188/2 के नजदीक भारत साइड करीब डेढ़ मीटर अंदर छापेमारी कर नेपाली शराब जब्त की। जब्त शराब में मैकडॉनल्ड्स नंबर-1 की 37 बोतल (375 एमएल), 06 बोतल (180 एमएल), ए.सी. ब्लेक की 5 बोतल (375 एमएल) और बीयर रियल ग्लोड 5000 की 48 बोतल (500 एमएल) शामिल हैं। बताया गया कि यह शराब नेपाल से भारत की ओर लाया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान एसएसबी ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया। आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद जब्त शराब और गिरफ्तार तस्कर को आबकारी विभाग, अररिया के हवाले कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान...