भागलपुर, नवम्बर 28 -- बथनाहा, एक संवाददाता । रक्तदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 56वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट संजीव कुमार, द्वितीय-कमान-अधिकारी के दिशा-निर्देश पर बथनाहा मुख्यालय स्थित चिकित्सालय में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सदर अस्पताल अररिया ब्लड बैंक की ओर से संचालित किया गया। रक्तदान शिविर में वाहिनी के अधिकारियों एवं कार्मिकों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। इस दौरान ब्लड बैंक अररिया की मेडिकल टीम, संस्थापक सदस्यों सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे। शिविर में 56वीं वाहिनी के अधिकारीगण एवं अन्य कार्मिक भी उपस्थित रहे और उन्होंने रक्तदान जैसे मानवीय कार्य में सक्रिय भागीदारी निभाई। रक्तदान शिविर के सफल आयोजन से उपस्थित अधिकारियों ने संतोष प्रकट करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल जरूरतमंदों की जान बचाने में सहायक ह...