लखीसराय, जून 19 -- भरगामा, एस। बुधवार की देर शाम पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार भरगामा थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना में दर्ज दस सबसे पुराने एसआर (स्पेशल रिपोर्ट) और दस सबसे पुराने नन-एसआर केसों की गहन समीक्षा की। लंबित मामलों पर विशेष ध्यान देते हुए त्वरित निष्पादन के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थानाध्यक्ष राकेश कुमार से लंबित मामलों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में घटित प्रमुख घटनाओं को लेकर जानकारी ली। एसपी ने कांडों की जांच प्रक्रिया, आरोपियों की गिरफ्तारी, केस डायरी अपडेट सहित न्यायिक कार्यवाही की प्रगति की समीक्षा करते हुए कई निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि थाने में लंबित गंभीर मामलों का शीघ्र निष्पादन अपराध नियंत्रण की दिशा में बेहद जरूरी है। साथ ही एसपी ने थाना परिसर की साफ...