भागलपुर, मई 8 -- भरगामा। गुरूवार को प्रखंड मुख्यालय में 20 सूत्री कार्यालय का रानीगंज विधायक अचमित ऋषि ने फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण सुमन,भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष सुराना,भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजेशचंद्र झा, बीस सूत्री अध्यक्ष नवीन प्रसाद श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष नित्यानंद मेहता,सत्यनारायण यादव,अशोक सिंह,कौशल सिंह भदौरिया मुख्य रूप से उपस्थित थे। वही मौके पर सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया। इसमें कमिटी के सदस्यों को अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर सम्मानित किया। मौके पर विधायक अचमित ऋषि ने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं का निगरानी स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करने को कहा। उन्होंने कहा कि सरकार समाज में अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों कि चिंता करती है। संतोष सुराना ने कहा कि एनडीए सरकार में कल...