अररिया, दिसम्बर 2 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता मंगलवार को 'हिन्दुस्तान' अंक में पीडीएस प्रणाली में गड़बड़ियों से सबंधित खबर प्रकाशित होने के बाद पीडीएस में अनियमितता पर फारबिसगंज एसडीओ ने सख्त रूख अपनाते हुए एजीएम स्पष्टीकरण पूछा है। मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय में इस खबर का असर देखने को मिला। वहीं खबर पढ़ते ही करीब सौ से अधिक पीडीएस डीलर अनुमंडल कार्यालय पहुंच गए और एजीएम पर मनमानी, दुर्व्यवहार, कम वजन, घटिया चावल की आपूर्ति तथा अवैध वसूली जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई। स्थिति की गंभीरता को देखते ही एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने मौके पर ही एजीएम को तलब किया और डीलरों के सामने सभी बिंदुओं का आमने-सामने सत्यापन कराया। लंबे समय तक चली इस प्रक्रिया में डीलरों ने खुलकर अपनी बात रखी। इस मौके पर डीलरों ने बताया कि उन्हें कम वजन में चावल...