सुपौल, जुलाई 29 -- अररिया, एक संवाददाता शिवपुरी स्थित परिषद कार्यालय परिसर में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता परिषद के नगर मंत्री मनीष कुमार ने की। बैठक में परिषद के राष्ट्रीय मंत्री के अररिया में आगमन को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए परिषद के प्रदेश एसएफडी प्रमुख प्रो. एमपी सिंह ने कहा कि आगामी दो अगस्त से सिलीगुड़ी में परिषद के राष्ट्रीय कार्य समिति का बैठक हो रही है। सिलीगुड़ी जाने के क्रम में एक अगस्त को अररिया में परिषद के राष्ट्रीय मंत्री आदित्य टाकियार का प्रवास तय हुआ है जो हरियाणा से हैं। उन्होंने कहा कि एक अगस्त को राष्ट्रीय मंत्री द्वारा एक संगोष्ठी को संबोधित किया जाएगा। इसमें अररिया जिले के सैकड़ो परिषद कार्यकर्ता शामिल होंगे। संगोष्ठी का आयोजन स्थानीय ...