भागलपुर, जुलाई 27 -- बथनाहा, एक संवााददाता। एसएसबी 56वीं वाहिनी बथनाहा के बाह्य सीमा चौकी ई समवाय बेला के कार्यक्षेत्र बेला वार्ड नंबर सात में भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 198 के नजदीक भारतीय क्षेत्र में तस्करी का सामान जब्त किया गया । जब्त सामग्रियों में भारत यूरिया-एक बैग, भारत एनपीके एक, यारलिभा (ट्रोपीकोट) 6 बैग, मुकेश खैनी 2 बैग, साइकिल- 1 के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। तस्कर इन सामानों को भारत से नेपाल की तरफ ले जा रहा था। इसे सशस्त्र सीमा बल के नाका टीम द्वारा जब्त किया गया। आवश्यक कार्यवाही के बाद कस्टम विभाग फारबिसगंज को सुपूर्द कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...