अररिया, नवम्बर 18 -- बथनाहा। एक संवाददाता भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से 56वीं वाहिनी एसएसबी बथनाहा और एपीएफ नेपाल के अधिकारियों की संयुक्त समन्वय बैठक आयोजित की गई। यह बैठक सीमा स्तंभ 198/2 के समीप 'नो मैन्स लैंड' पर हुई। बैठक की अध्यक्षता एसएसबी के कमांडेंट शाश्वत कुमार और एपीएफ नेपाल के एसपी निर्मल थापा ने की। इस दौरान दोनों पक्षों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक में सीमा से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। इसमें सीमा अतिक्रमण रोकने, दोनों देशों के बीच तस्करी पर नियंत्रण, सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय तस्करों की जानकारी साझा करने, संयुक्त गश्त बढ़ाने, तीसरे देशों के नागरिकों के अवैध प्रवेश पर रोक लगाने, तथा सीमा स्तंभों की सुरक्षा और रखरखाव जैसे मुद्दे प्रमुख रहे। साथ ही...