भागलपुर, जुलाई 4 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट में नामांकन करने के लिए ऑन लाइन आवेदन करने का मौका दिया है। शुक्रवार से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो गयी है। केएन इंटर कॉलेज कुर्साकांटा के प्राचार्य प्रो अजय कुमार झा ने बताया कि माध्यमिक विशेष परीक्षा व कपार्टमेंटल परीक्षा 2025 व दसवीं में पास विद्यार्थियों के लिए ओएफएसएस पोर्टल के माध्यम से चार से छह जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन सभी सरकारी, गैर सरकारी व मान्यता प्राप्त इंटरस्तरीय स्कूल कॉलेज में में नामांकन के लिए आवेदन लिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...