अररिया, दिसम्बर 2 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिध इंटर कॉलेज में कार्यरत शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को पिछले सात वर्षो का अनुदान बकाया रहने से उनके परिजनों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। इससे कॉलेज कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है। केएन इंटर कॉलेज कुर्साकांटा के प्राचार्य प्रो अजय कुमार झा, प्रो अनिल झा, प्रो प्रदीप ठाकुर, प्रो संतोष सुमन, प्रो विजय कांत झा, प्रो रानी ठाकुर, प्रो सुजाता कुमारी के अलावे धर्मानन्द झा, अरविन्द झा, विजय राम, गुलाब मंडल ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लम्बे अंतराल के बाद सुधि लेते हुए छात्र व छात्राओं के परीक्षाफल के आधार पर वर्ष 2008 में अनुदान देने की घोषणा किए थे। इसी घोषणा को अमलीजामा पहनाने के लिए सरकार ने पहली बार वर्ष 2008 का अनुदान वर्ष 2010 में दिया। इसके बाद सरकार ने धिरे धिरे कर वर्...