भागलपुर, मई 28 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि प्रखंड के सभी 13 पंचायतों में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान के तहत बुधवार को भी जारी रहा। इस दौरान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना व आयुष्मान वय वंदन योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाया गया। आयुष्मान काउर् बनाने के लिए लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि कुर्साकांटा प्रखंड में 17 हजार से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वहीं आयुष्मान वय वंदन योजना के तहत 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को भी इसका लाभ मिलेगा। इसके लिए पदाधिकारियों व कर्मियों की भूमिका व जवावदेही भी तय की गई है। बीडीओ ने बताया कि अपर मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में आयुष्मान भारत अंतर्गत संचालित विषेष अभियान को अगले दो द...