भागलपुर, जून 2 -- जोगबनी, हि प्र सोमवार को जोगबनी मुख्य बाजार में कांग्रेस पार्टी के नेतृत्में जन आक्रोश बैठक सह सभा का आयोजन किया गया । इसमे उपस्थित कांग्रेस जनों ने कहा कि आम लोगों में सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश है। कार्यक्रम में फारबिसगंज विधानसभा प्रभारी अंशु पांडे ने कहा कि माई बहन योजना के तहत हमारी जहां सरकार है वहां 2500 रूपये हर माह महिलाओं के खाते में दिया जा रहा है अब ये योजना बिहार में भी सरकार बनते ही लागू होगी। इसकी गारेंटी कांग्रेस दे रही हैं। वहीं जिला अध्यक्ष शाद अहमद ने कांग्रेस के विभिन्न कार्यक्रम जैसे घर घर झंडा लगाना, जनाक्रोश बैठक आयोजित करना, सामुदायिक बैठक और महिलाओं के लिए माई बहन योजना के तहत महिलाओं का रजिस्ट्रेशन कराना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में वक्ताओं ने कहा बिहार सरकार पूरी तरह भ्रष्ट ह...