भागलपुर, जून 4 -- अररिया, वरीय संवाददाता बुधवार को एसबीआई आरसेटी की ओर से 31 दिवसीय महिला सिलाई प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। इसमें 30 महिलाएं एवं लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने केलिए प्रशिक्षण देने का काम शुरू हुआ। ट्रेनर लक्ष्मी झा ने बताया कि इसमें प्रशिक्षणार्थियों को आधुनिक डिजाइन के कपड़े बनाने के गुरू सिखाए जाएंगे। सभी प्रशिक्षणार्थियों को अच्छी से अच्छी प्रशिक्षण दी जाएगी ताकि प्रशिक्षण के बाद कोई भी बेरोजगार नहीं रहे। सीनियर संकाय शशांक शेखर ने प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार के फायदे बताए जिससे सभी के मन में उत्साह भरा हुआ था। संकाय राम मोहन झा ने खेल के माध्यम से सबों को उद्यमी के गुण बताए, सभी प्रशिक्षणार्थियों में सीखने की जिज्ञासा देखी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...