भागलपुर, जनवरी 29 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। महाकुंभ में उमड़ रही भीड़ एवं प्रयागराज में उहापोह की स्थिति के मद्देनजर गुरुवार को जोगबनी से आनंद विहार दिल्ली जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन नहीं चलेगी । नॉर्थ सेंट्रल रेलवे नई दिल्ली से निर्गत आदेशानुसार महाकुंभ को लेकर 29 जनवरी 2025 को आनंद विहार से दिल्ली आने वाली सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12488 तथा 30 जनवरी को जोगबनी से आनंद विहार जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 1248 7 को रद्द किया गया है। इधर सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन के रद्द होने से खासकर महाकुंभ के यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई है क्योंकि अररिया जिला से लगे भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों के लिए महाकुंभ को लेकर प्रयागराज जाने का एकमात्र विकल्प सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन है। जिसे एक दिन के लिए ही सही मगर बंद कर दिया गय...