लखीसराय, जून 19 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व लोहिया स्वच्छ अभियान के अन्तर्गत राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 को लेकर लैलोखर व जागीर परासी पंचायत में गुरुवार को बैठक हुई। बैठक में मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, स्वच्छता पर्यवेक्षक, स्वच्छता कर्मी व पंचायत सचिव शामिल हुए। प्रखंड समन्वयक श्याम नंदन प्रसाद ने कहा कि शुक्रवार को जागीर परासी पंचायत के बीरवन राजस्व गांव व लैलोखर पंचायत के भलुआ राजस्व गांव में केन्द्रीय टीम के द्वारा खुले में शौच से मुक्ति के साथ ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित विभिन्न सुविधाओं एवं वर्तमान स्थिति का आकलन करेगी। इसके तहत घर गांव, एवं सार्वजनिक स्थलों की वास्तिविक स्थिति की निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण में 1000 अंकों का मूल्यांकन किया जाएगा। इनमें डायरेक्...