भागलपुर, अप्रैल 17 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। कुर्साकांटा प्रखंड के पहुंसी वार्ड संख्या दो में गुरुवार की दोपहर गेहूं की थे्रसिंग के दौरान निकली चिंगारी से दो परिवार के सात घर जल कर राख हो गये। अगलगी की इस घटना में पांच बीघा खेत की गेहंू, सौ मन धान, बाइक, थ्रेसर, छोटा थे्रसर, मील, मशीन, होण्डा, गेहूं काटनें की मशीन, जीरो टीलेज मशीन सहित आदि जलकर राख हो गये। करीब दस लाख नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। अग्निपीड़ित काशी नाथ सिंह व बिरेन्द्र सिंह ने बताया कि दरवाजे पर पांच बीघा गेहूं काटकर लाया गया था। हड़म्बा थ्रेसर से गेहूं का थ्रेसिंग हो रही थी। थ्रेसर से निकलने वाले चिंगारी ने गेहूं में आग पकड़ लिया। देखते ही देखते गेहूं के बोझ सहित तैयार गेहूं धू-धूकर जलने लगा। इससे घर में रखी बाइक, छोटा-बड़ा थ्रेसर, तीन मशीन, बाइक, मील, होण्डा मशीन, ल...