भागलपुर, दिसम्बर 26 -- भरगामा, एक संवाददाता। गुरुवार की देर रात भरगामा प्रखंड स्थित बीरनगर पूरब पंचायत के टपरा टोला वार्ड संख्या 11 में आग लगने से दो परिवार के तीन कच्चे घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। अगलगी की इस घटना में घर में रखे सारा सामान, अनाज, कपड़े, 80 हजार नगद, जेवर जेवरात, जरुरी दस्तावेज, बर्तन और जरूरी घरेलू सामग्री नष्ट हो गई। आग लगने की इस घटना में एक गाय बुरी तरह झुलस गई, जबकि तीन बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। झुलसी गाय दर्द के कारण रस्सी तोड़कर भाग गई । करीब छह लाख नुकसान की बात सामने आ रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गृहस्वामी मो ओसिक और मो ओसिम गुरुवार रात्रि खाना खाकर अपने घर में सो रहे थे। देर रात अचानक उनके घर से ऊंची-ऊंची आग की लपटे...