भागलपुर, दिसम्बर 12 -- अररिया, संवाददाता। भारतीय प्रशासनिक सेवा के युवा अधिकारी विनोद दुहन ने शुक्रवार को अररिया के नए डीएम का पदभार ग्रहण किया। गौरतलब है कि सितंबर 2024 में पदस्थापित डीएम अनिल कुमार का बीते दिनों ट्रांसफर कर दिया गया और राज्य सरकार ने श्री दुहन को अररिया के 31वें डीएम पद के लिए अधिसूचित किया था। डीडीसी सह प्रभारी जिलाधिकारी रोजी कुमारी ने शुक्रवार को उन्हें प्रभार सौंपने की औपचारिकता पूरी की। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पदभार ग्रहण करने के अवसर पर अधिकारियों ने डीएम कक्ष में नवपदस्थापित जिला पदाधिकारी का पुष्प-गुच्छ देकर स्वागत किया। बताया गया कि इस मौके पर जिला कोषागार पदाधिकारी, सहायक कोषागार पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग सहित कई अन्य जिला स्तरीय अध...