भागलपुर, अक्टूबर 5 -- फारबिसगंज। लगातार हो रही बारिश और तेज ने फारबिसगंज सहित आसपास के क्षेत्रों में तबाही मचा दी है। शुक्रवार की रात से क्षेत्र में लगातार ब्लैकआउट की स्थिति बनी हुई है। फारबिसगंज, नरपतगंज और कुर्साकाटा प्रखंड की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप पड़ी है। जानकारी के अनुसार, फारबिसगंज क्षेत्र में 50 से अधिक बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। कई पोल सड़क किनारे गिरे पड़े हैं, वहीं कई पर पेड़ और टहनियां गिर जाने से तारें बिखर गई हैं। इस अचानक हुए ब्लैकआउट से आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। घरों के इनवर्टर जवाब दे चुके हैं, जिससे पीने और शौचालय के पानी की भारी समस्या उत्पन्न हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...