भागलपुर, जून 27 -- अररिया, निज संवाददाता। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी अररिया के तत्वावधान में नेता जी सुभाष स्टेडियम में शुक्रवार को चैलेंजर ट्रॉफी आयोजन किया गया। इसका फाइनल मुकाबला अररिया सुपर जायंट्स व अररिया चैलेंजर्स के बीच खेला गया। इसमें अररिया सुपर जायंट्स ने अररिया चैलेंजर्स को 19 रन से पराजित किया। इससे पहले अररिया सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और 25 ओवर में 137 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से अक्षय बिस्वास ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 49 रनों की पारी खेली, जबकि संजीव कुमार ने 23 रन बनाए। अररिया चैलेंजर्स की गेंदबाज़ी में विक्की विशाल ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 4.5 ओवर में मात्र 11 रन देकर 4 विकेट चटकाए। अमन कुमार ने भी बढ़िया गेंदबाज़ी करते हुए 5 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा...