भागलपुर, अगस्त 28 -- अररिया, निज संवाददाता। अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह के बेडरूम से हुई चोरी मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी शहर के ओमनगर वार्ड संख्या आठ के रहने वाले राजा कुमार, पिता अशोक साह व रोहित कुमार पिता मनोज पासवान है। इस मामले में नगर थाना पुलिस ने सांसद के वाहन चालक प्रदीप कुमार यादव के लिखित आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। वहीं गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस को दिए आवेदन में सांसद के वाहन चालक प्रदीप कुमार यादव ने कहा है कि मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे हर रोज की तरह सांसद आवास पर आम जनता की भीड़ थी। दोपहर करीब दो से तीन बजे सासंद अपने सहयोगियों के साथ जनता की समस्याओं के निपटारे में व्यस्त थे। उसी वक्त बाहर खड़ा सुरक्षा कर्मी को चकमा देकर ए...