भागलपुर, मई 4 -- अररिया, संवाददाता रविवार को शुरू हुए 5वीं सब-जूनियर, जूनियर व सीनियर वुशू चैंपियनशिप का उद्घाटन शिक्षाविद् आसिफ इकबाल ने किया। इस अवसर पर अलग अलग वर्गों में खिलाड़ियों ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया। आयोजकों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक खेलों के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाने और उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से जिला वुशू एसोसिएशन के तत्वावधान में ये प्रतियोगिता आयोजित की गई है। प्रतियोगिता का आयोजन बिहार वुशू एसोसिएशन, बिहार ओलंपिक एसोसिएशन और इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त संस्था द्वारा किया गया। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया का समर्थन प्राप्त था। इस अवसर पर जिप अध्यक्ष आफताब अजीम, उपाध्यक्ष डॉ सूफियान अहमद, सुफियान अहमद, डायरेक्टर कैरियर गाइड स...