भागलपुर, अगस्त 17 -- अररिया, वरीय संवाददाता शिवपुरी स्थित परिषद कार्यालय परिसर में रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता परिषद के नगर मंत्री मनीष कुमार ने की। बैठक में पांच अगस्त से चलाई जाने वाले सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई तथा सदस्यता किस प्रकार बढ़ाई जाए उस पर रणनीति बनाई गई। बैठक को संबोधित करते हुए परिषद के पूर्णिया विभाग प्रमुख प्रोफेसर एमपी सिंह ने कहा कि अररिया जिला में 15 हजार सदस्यता लक्ष्य रखा गया है। अभी तक करीब 64 सौ सदस्य बनाया गया है जो लक्ष्य से काफी पीछे है। उन्होंने कहा कि सदस्यता लक्ष्य को पूरा करने के लिए बैठक में प्रत्येक ब्लॉक के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई तथा परिषद के प्रत्येक दायित्वधारी को भी सदस्यता का लक्ष्य तय किया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिले के...