भागलपुर, अगस्त 28 -- अररिया, वरीय संवाददाता। अभा विद्यार्थी परिषद के छात्रनेता अजित रंजन की अगुआई में एक शिष्टमंडल अररिया पहुंचे पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया के कुलपति प्रो. डॉ विवेकानंद सिंह से मिलकर उन्हें छह सूत्री मांग पत्र सौंपा। अजित रंजन ने वीसी से मांग की कि अररिया महाविद्यालय में कॉमर्स पीजी एवं गृह विज्ञान की जल्द पढ़ाई शुरू कराया जाय। अररिया मुख्यालय मे अररिया महाविद्यालय में बीएड एवं एनसीसी व्यवस्था कराया जाय। अररिया महाविद्यालय मे रिक्त पड़े स्थानों पर कर्मचारियों की बहाली कराया जाय। अररिया महाविद्यालय मे नाइट गार्ड, गेट गार्ड की व्यवस्था की जाय। कॉलेज में बीबीए,बीसीए, बायो टेक और कम्पयूटर की पढ़ाई की व्यवस्था हो। अररिया महाविद्यालय के अधूरे परीक्षा भवन, इंडोर स्टेडियम, गर्ल्स हॉस्टल के निर्माण कार्य को जल्द पूरा कराया जाय। क...