भागलपुर, जुलाई 27 -- अररिया, वरीय संवाददाता केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 87वीं जयंती के मौके पर रविवार को मध्यप्रदेश के सेक्टर मुख्यालय भोपाल में आयोजित सैनिक सम्मेलन में अररिया जिले के फारबिसगंज निवासी सीआरपीएफ के डीआईजी संजीव रंजन को विशेष प्रशस्ति-गोल्डन डिस्क एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें पिछले लोकसभा चुनाव 2024 में नक्सलग्रस्त छत्तीसगढ में उत्कृष्ट सेवा के लिए दिया गया है। सेक्टर के महानिरीक्षक सुमन कांत तिग्गा ने अपने हाथों डीआईजी श्री रंजन को डिस्क और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। अररिया ज़िले को गर्वित करते हुए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अधिकारी श्री रंजन ने लोकसभा आम चुनाव में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सफल आयोजन में नक्सल प्रभावित गरियाबंद, धमतरी से लेकर बस्तर जिले तक सैनिकों के सुरक्षित मूवमेंट क...