भागलपुर, अक्टूबर 9 -- अररिया, वरीय संवाददाता। जिले के दो प्रखंड के बीईओ के लिए प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को नामित करने के बाद से शिक्षकों में ऊहापोह की स्थिति है। ऊहापोह इस बात से है कि अभी भी चार प्रखंडों में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नहीं है। नरपतगंज, भरगामा, पलासी और जोकीहाट प्रखंड में बीईओ का पद रिक्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व से जिले में तीन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी थे, जिसमे से दो का जिला से बाहर तबादला हो गया और उनकी जगह दो नए बीईओ को पदस्थापित किया गया। ये दो प्रखंड सिकटी और अररिया हैं। फारबिसगंज में अभी हाल ही में रानीगंज के बीईओ को पदस्थापित किया गया है। अब जिला पदाधिकारी ने कुर्साकांटा में ग्रामीण विकास अधिकारी और रानीगंज में प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी को बीईओ के रूप में नामित किया है। जानकर बताते हैं कि शिक्षा विभाग के तत्क...