अररिया, अप्रैल 15 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। माहेश्वरी युवा संगठन की एक बैठक स्थानीय श्री मारवाड़ी अतिथि सदन परिसर में आयोजित की गई। जिसमें नई युवा संगठन सत्र 2025 -2027 के लिये नई टीम का गठन किया गया। घोषणा की गई नई टीम में अध्यक्ष पद के लिए अभिषेक खेमानी, सचिव पद के लिए बादल मूंदड़ा, उपाध्यक्ष पद के लिए मनीष सारडा, सहसचिव के पद पर रिषिका मारू को मनोनीत किया गया है। इसके अलावे खेल मंत्री के पद पर विकास खेमानी, संरक्षक के पद पर महेश सारड़ा और बैजू माहेश्वरी का चयन किया गया है। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम पदभार में शालिनी सारड़ा, प्रीति सारड़ा, अंजलि मूंदड़ा, मोनिका खेमानी, मनीषा सारड़ा, भाग्यश्री खेमानी के अलावे कार्यकारिणी सदस्यों में प्रकाश मारू,आकाश मूंदड़ा,सुमित सारड़ा, राहुल लड्ढा, युवराज सोमानी,रोहित सोमानी, नारायण माहेश्वरी,दिलीप मारू, जितेश...