अररिया, सितम्बर 16 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। अब फारबिसगंज एवं आसपास के बच्चे हुनरमंद होंगे। उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने का एक जबरदस्त प्लेटफार्म मिल गया है । कला और खेल के क्षेत्र में एक नई क्रांति की शुरुआत हुई, जब महाराणा प्रताप चौक, शिव मंदिर के समीप 'एकलव्य सेंटर ऑफ स्पोर्ट्स एंड आर्ट्स' का शुभारंभ हुआ। यह सेंटर अब शहर के सैकड़ों बच्चों के लिए केवल एक प्रशिक्षण केंद्र नहीं, बल्कि उनके सपनों को उड़ान देने वाला मंच बन गया है।कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय विधायक मंचन केसरी, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर एवं आर्टिस्ट रितु सिंह, और प्रकाश ग्रुप के डायरेक्टर विजय प्रकाश ने किया। इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य नागरिक, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, अभिभावक और बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह की शुरुआत बच्चों द्वारा प्रस्तुत योगासन, न...