भागलपुर, अगस्त 25 -- रानीगंज। एक संवाददाता। सोमवार को हांसा डाकबंगला चौक स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में एनडीए गठबंधन का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता जदयू के जिलाध्यक्ष आशीष पटेल ने की। मंच संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, बाल्मीकिनगर के सांसद सुनील कुमार सिंह व अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह मौजूद थे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि ये 2005 के बाद का बिहार है। 2005 से पहले का बिहार और अभी का बिहार में बहुत बदलाव हुआ है। पहले, सड़कें, बिजली, पुल पुलियों का नामोनिशान नहीं था, अब आज का बिहार सड़कें, पुल-पुलिये, बिजली आदि से ऊपर उठ चुका है। अब खेतों तक ब...