भागलपुर, मई 2 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा पुलिस ने गुप्त सूचना पर वार्ड संख्या 11 में छापेमारी कर 21 बोतल अंग्रेजी नेपाली शराब व बीयर जब्त किया है। इसके साथ ही शराब तस्कर एक युवक को भी गिरफ्तार किया है। थानेदार अभिषेक कुमार ने बताया कि 30 अप्रैल की शाम प्रशिक्षु सब इन्सपेक्टर अनिल उरांव पुलिस बल के साथ संध्या गस्ती के क्रम में हत्ता चौक पर थी। इस दौरान उन्हें सूचना मिली की कुर्साकांटा वार्ड संख्या 11 में एक युवक अपने घर में अंग्रेजी व देसी चुलाई शराब बिक्री कर रहा है। सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई को लेकर बताये गये जगह पर पहुंचा तो एक युवक पुलिस को छेखकर भागने लगा। पुलिस बल के सहयोग से पकड़ कर उनके घर की तलाशी लेने पर घर के पीछे बाउन्ड्री के पास दस बोतल अंग्रेजी नेपाली शराब अर्थात छह लीटर छह सौ एमएल, छह बोतल अंग्रेजी बिय...