अररिया, जनवरी 23 -- अररिया, निज संवाददाता नशे को ना कहे ...क्योंकि ड्रग्स नरक तक पहुंचने का सबसे आसान द्वार है। कुछ इसी तरह के उद्देश्य को लेकर अररिया पुलिस नशे के धंधेबाजों के खिलाफ अभियान शुरू किया है।पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार के निदेश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत महेश 10 दिनों में अररिया पुलिस ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। एसपी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि 10 जनवरी से 22 जनवरी के दौरान जिले विभिन्न थाना क्षेत्र में चलाए गए अभियान के तहत 350 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।दो देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। जबकि 91.56 ग्राम स्मैक,198 किलोग्राम गांजा, 6.37 ग्राम ब्राउन शुगर, 82.2 लीटर कोडीन युक्त कफ सिरप के अलावा 1343.5 लीटर देसी शराब और 176.18 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। इस दौरान पुलिस ने चार कार, 19 मोटरसाइकिल, एक ट...