भागलपुर, जुलाई 18 -- नरपतगंज(अररिया)(ए.सं.)। नरपतगंज-फारबिसगंज फोरलेन हाईवे पर बुधवार की मध्य रात्रि पंजरकट्टा बिंदुल चौक के समीप मिनी ट्रक ने पीछे से ट्रैक्टर में जबरदस्त टक्कर मार दिया। घटना में ट्रैक्टर चालक सह मालिक का घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर पर सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग व नरपतगंज पुलिस घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया गया। वहीं घटना के बाद आक्रोशित परिजनों द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर रात में ही शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने लगे। मृतक नरपतगंज प्रखंड के फतेहपुर पंचायत के वार्ड संख्या तीन मतनाजा निवासी अमरेंद्र यादव पिता जगदीश यादव एवं घायल अनूप लाल शर्मा पिता सीताराम शर्मा बताया जाता है। घटना के संदर्भ में प्...