भागलपुर, नवम्बर 21 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधिप्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभा भवन में शुक्रवार को उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में किसानों को समय पर खाद और बीज उपलब्ध कराने, सरकारी रेट पर खाद बीज बेचने, कालाबाजारी नहीं करने, स्टॉक और विवरणी पंजी को अद्यतन करने, बोर्ड पर रेट लिखने आदि पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सुशील कुमार सिंह ने कहा कि किसानों को उर्वरक की किल्लत का सामना नहीं करना पड़े इसकी ध्यान देने की जरुरत है। इसके साथ ही दुकानदार निर्धारित सरकारी दर पर खाद बीज बेंचे। खाद बीज की किसानों से अपील की अगर निर्धारित दर से अधिक रुपये किसी दुकानदार के द्वारा मांग की जा रही हो, तो इसकी शिकायत अवश्य करें। वहीं बीएओ दीपेश साह ने कहा की किसी भी तरह की अनियमितता बरतने पर उर्वरक दुकानदा...