भागलपुर, सितम्बर 29 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नेपाल के सीमावर्ती सुनसरी जिला के कोशी गांवपालिका वार्ड 7 में लवारिस अवस्था में रखे 637 किलो गांजा पुलिस ने जब्त किया है । यह सफलता दशहरा पर्व के मद्देनजर निकाले गए अस्थाई प्रहरी चौकी गस्ती को मिली है । बताया गया है हरिपुर पूर्व पश्चिम लोकमार्ग सड़क के किनारे रखे 18 प्लास्टिक बोरा में उक्त गांजा मिली है । सुनसरी पुलिस गांजा जब्त कर आगे की करवाई कर रही है । इसकी पुष्टि विराटनगर स्थित कोशी प्रदेश पुलिस प्रेस ब्रीफ कर दी है । बता दे कि नेपाल में जेन जी आंदोलन के क्रम में अचानक गांजा का तस्करी में इजाफा हुआ है । नेपाल में आंदोलन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कमजोर रहने का फायदा गांजा तस्कर उठा रहे है । गांजा के खेप को भारतीय क्षेत्र में भेजा जा रहा है । भारतीय क्षेत्र में भी कई गांजा के खेप को प...