अररिया, सितम्बर 9 -- पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय अररिया में पहली बार शुरू किया गया एनसीसी का नामांकन अररिया, एक संवाददाता पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय अररिया में पहली बार एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) का नामांकन हुआ है। यह कदम विद्यार्थियों में अनुशासन, देशभक्ति और नेतृत्व क्षमता विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। विद्यालय परिसर में आयोजित नामांकन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उत्साही विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने पूरे जोश और उमंग के साथ एनसीसी का हिस्सा बनने के लिए नामांकन कराया। इस अवसर पर विद्यालय प्रशासन और एनसीसी अधिकारियों की उपस्थिति ने विद्यार्थियों का मनोबल और भी बढ़ा दिया। इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य राघवेन्द्र कुमार कहा कि एनसीसी प्रशिक्षण विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, जिम्मेदारी और राष्ट्रसेवा की भावना...