समस्तीपुर, अगस्त 28 -- सरायरंजन। घटहो थाना क्षेत्र के अरमौली गांव के चौर से बाइक के साथ एक बाइक चोर को लोगों ने पकड़ कर पुलिस हवाले कर दिया। वही दो चोर मौके पाकर भागने में सफल हो गया।। चोर की पहचान पहचान बरूणा रसलपुर निवासी बैद्यनाथ कुमार के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि चार महीने पूर्व खेतापुर गांव से गोलू सहनी की स्प्लेंडर प्लस चोरी हुआ था। बाइक के मालिक द्वारा थाना में शिकायत की गई थी। बुधवार की दोपहर बाइक पर सवार तीन लोग उक्त गांव जाकर पहुंचे थे। इसी दौरान बाइक मालिक ने अपनी बाइक को पहचान लिया। बाइक मालिक को देखकर सभी भागने लगे। उसके बाद ग्रामीणों ने पीछा करके अरमौली चौर में पकड़ लिया। जिसमें दो साथी फरार हो गए। उसके एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। घटहो थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि एक युवक को हिरासत में लेकर पूछत...