कानपुर, जून 30 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। सिटी क्लब कानपुर में 5-ए-साइड फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट के सातवें सीजन में फाइनल मुकाबले में सीएसजेएमयू क्लब और अरमापुर क्लब के बीच खेला गया। जिसमें सीएसजेएमयू क्लब ने रोमांचक मुकाबले में 3-2 से जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। विवि का यह पहला रजिस्टर्ड टूर्नामेंट था, जिसमें खिलाड़ियों ने जोश के साथ प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता। टीम के कोच गोविंद कुमार ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की। विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने इस जीत पर फुटबाल क्लब की टीम और कोच को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...