हापुड़, नवम्बर 4 -- हापुड़। किठौर रोड पर हुए अरमान हत्याकांड में पुलिस ने मृतक के चाचा की तहरीर पर दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस की दो टीमें हत्यारोपियों के मिलने के संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला बकंद निवासी जुल्फिकार ने थाना हापुड़ देहात में मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें बताया कि वह 3 नवंबर रात नौ बजे किठौर रोड स्थित अपनी कैंटीन पर अंडे का स्टॉल लगाकर बैठा था। उसके साथ उसका भतीजा अरमान, जीजा गुलजार मौजूद थे। इसी बीच मोहल्ला अहसान नगर असौड़ा निवासी अमन व उसका छोटा भाई आदिश दुकान पर अंडे लेने के लिए पहुंचे। अंडों के पैसे मांगने पर आरोपी दुकान पर झगड़ा करने लगे। इसी बीच अमन ने पीड़ित के भतीजे अरमान पर धारदार हथियार से हमला...