हापुड़, नवम्बर 5 -- देहात थाना क्षेत्र के किठौर रोड पर बीते सोमवार रात को हुई अरमान की हत्या के मामले में पुलिस ने एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त किया चाकू भी बरामद कर लिया गया है। एक अन्य फरार आरोपी की तलाश में पुलिस की दो टीमें उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। अरमान हत्याकांड को अंडे के पैसे मांगने पर अंजाम दिया गया था। गौरतलब है कि गांव असौड़ा का रहने वाला अरमान बीते सोमवार को अपने चाचा की किठौर रोड पर स्थित कैंटीन उवेश गुलजार कनफैक्शनरी पर बैठा हुआ था। उसके साथ में उसके चाचा जुल्फिकार और जीजा गुलजार भी मौजूद थे। तभी असौड़ा गांव के मोहल्ला अहसान नगर निवासी अमन और उसका छोटा भाई आदिश मौके पर पहुंच गए। दोनों ने दुकान से अंडे थे और इसी बीच अरमान ने दोनों से अंडे के रुपये मांग लिए थे। रुपये मा...