नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- फराह खान अपने कुक दिलीप के साथ अरमान मलिक के घर पहुंची। उन्होंने उनका घर देखा, उनकी पत्नी आशना श्रॉफ से मुलाकात की और सिंधी शक्सूका और स्क्रैम्ब्ल्ड एग्स बनाए। इस दौरान फराह ने 'बिग बॉस 19' कंटेस्टेंट और अरमान के भाई अमाल मलिक की भी बातें कीं। फराह ने कहा, 'जब मैं अमाल को बिग बॉस में गाना गाते सुनती हूं तब मुझे पता चलता है कि अच्छा ये गाना भी इसने कम्पोज किया है, अच्छा ये वाला भी।' इस पर अरमाल बोले, 'हां! बिग बॉस से अमाल को फेम मिल रहा है। लोग जान रहे हैं।'कैसे किया बॉलीवुड में डेब्यू? अरमान ने बताया कि उन्होंने सुपरस्टार सलमान खान की मदद से ही बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अरमान ने बताया कि 16 साल की उम्र में उन्होंने अपने भाई अमाल के साथ मिलकर एक पॉप एल्बम बनाया था। जब सलमान ने एल्बम सुना तब उन्होंने कहा कि वे इसे ...