भभुआ, नवम्बर 12 -- चौक-चौराहों व गांव की चौपाल पर वोट की गणित की सुलझा रहे गुत्थी अरमान की नैया को अनुमान के पतवार से खेने की लोग कर रहे हैं चर्चा कहा, शोर मचाने से भले सच उजागर न हो, पर चुप रहने पर मुरझा सकता है हर खेमे में बूथवार वोट मिलने का आंकड़ा जुटाने का चल रहा है सिलसिला (पेज चार की फ्लायर खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। कैमूर में मतदान खत्म हो गया है। किसे कितना मत मिला होगा और कौन कितना वोट से जीत सकते हैं पर चर्चा शुरू हो गई है। शहर के चौक-चौराहों और चाय-पानी की दुकानों पर अभी भी खद्दरधारी की मंडली बैठकी लगा रही है। यह सिलसिला 14 नवंबर तक जारी रहने की संभावना है। शहर के एकता चौक पर स्थित चाय दुकान पर विभिन्न दलों के कार्यकर्ता व समर्थक बुधवार को प्रत्याशियों को मिले मत पर चर्चा कर रहे थे। शोर मचाने से सच उजागर भले न हो, लेकिन चुप...