नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- बिग बॉस 19 में इस वक्त फैमिली वीक चल रहा है। घर में बंद सदस्यों के घरवाले उनसे मिलने आ रहे हैं। बीते एपिसोड में अमाल मलिक के भाई अरमान मलिक घर में आए। अपने भाई को देख अमाल मलिक बुरी तरह रोते और बेहद इमोशनल नजर आए। अरमान मलिक घर में अपने भाई की ताकत बनकर आए। उन्होंने अपने भाई की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा कि अब लोग उन्हें अमाल मलिक के भाई के नाम से जानते हैं।घर में होगी बॉन फायर नाइट आज के एपिसोड में बिग बॉस घरवालों के लिए बॉन फायर नाइट का इंतजाम करेंगे। वहीं, अरमान मलिक और अमाल मलिक इस बॉन फायर नाइट में अपनी सिंगिंग से चार चांद लगाएंगे। घर से जाने से पहले अरमान मलिक अपने भाई को कुछ सुझाव देकर जाएंगे।तान्या से दूर रहने की दी सलाह? बिग बॉस से जुड़ी खबरें देने वाले पेज BiggBoss24x7 के मुताबिक, अरमान मलिक अपने भाई अमा...