कानपुर, अक्टूबर 27 -- अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में लगातार हलचल से यूपी समेत देश भर में फिर बारिश की स्थितियां बन गई हैं। कई राज्यों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। शहर में सोमवार को कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश होती रही। अधिकतम पारा 5.3 डिग्री सेल्सियस गिर गया। ऐसी स्थिति 30 अक्तूबर तक बनी रहेगी। तापमान 32.7 से घटकर 27.4 डिग्री सेल्सियस हो गया। यह सीजन (अक्तूबर) का सबसे कम है जो सामान्य से 5.7 डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम पारा 18.4 से बढ़कर 19 हो गया जो सामान्य से 2.6 डिग्री अधिक है। घने बादलों के कारण दिन के तापमान में आई कमी से गुलाबी सर्दी का अहसास फिर शुरू हो गया है। बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान आने की तैयारी में है। इसका असर 48 घंटे बाद प्रदेश में दिखेगा। इससे पहले यहां बने कम दबाव के क्षेत्र का असर दिखने लगा है...