गिरडीह, अक्टूबर 31 -- डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी के मधगोपाली पंचायत के दुधपनिया निवासी प्रवासी मजदूर विजय कुमार महतो की सऊदी अरब में हुई मौत के मामले को लेकर विधायक जयराम कुमार महतो ने भारतीय दूतावास, झारखंड के राज्यपाल और गिरिडीह के डीसी को पत्र लिखकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है। बताया जाता है कि मृतक महतो हुंडई इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत था। वह कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश पर कार्यस्थल पर सामग्री एकत्र करने गया था, तभी स्थानीय पुलिस द्वारा किसी अभियान के तहत गोलीबारी की जा रही थी। इस बीच मौके से गुजर रहे महतो को गलती से पुलिस की गोली लग गई। उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान 24 अक्टूबर को उनकी मौत हो गई। मृतक ने अपनी पत्नी को आखिरी बार भेजे गए वॉइस नोट में बताया था क...